नो एंट्री पॉइट पर तैनात ट्रेफिककर्मी को ट्रक ने कुचला, घटना के बाद मौके पहुंचे पुलिस विभाग के अधिकारी

👆लालसोट में डीडवाना 22 मील चौराहे पर नो एंट्री पॉइट पर तैनात ट्रेफिककर्मी को ट्रक ने कुचला, घटना के बाद मौके पहुंचे पुलिस विभाग के अधिकारी

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट में डीडवाना 22 मील चौराहे पर मंगलवार को नो एंट्री पॉइट पर तैनात ट्रेफिक कर्मी द्वारा ट्रक को नो एंट्री में प्रवेश करने से रोकने पर ट्रक चालक ने उसेे कुचल दिया। जिसे गंभीरावस्था में एम्बुलेंस द्वारा लालसोट जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को जिला चिकित्सालय की मौर्चरी में रखवाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारी और एएसपी दिनेश अग्रवाल ने घटना का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर से ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं ट्रक चालक फरार हो गया। जिसे पुलिस टीमे पकडने के प्रयास में जुटी हुई है। यह घटना मंगलवार प्रात: करीब 11 बजे की है।
जानकारी के अनुसार लालसोट में डीडवाना 22 मील चौराहे पर मंगलवार सुबह से ही हैड कांस्टेबल परसादी लाल बैरवा पुत्र छीतरमल बैरवा तैनात थे। दौसा की ओर से आ रहे ट्रक को नो एंट्री में घुसने से रोकने के लिए इशारा करने पर ट्रक चालक ने ट्रक को रोकने के बजाय हैड कांस्टेबल को कुचल दिया।
मृतक हैंड कांस्टेबल लालसोट थाना क्षेत्र के आगला रामा की ढाणी,लालपुरा निवासी है। उनके दो 5 साल के जुड़वा बच्चे बेटा गगन और बेटी परी है। पत्नी मंजू देवी गॖहणी है।
मृतक हैड कांस्टेबल के परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। मृतक की पत्नी बेसुध हो गई।
पुलिस व परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि मृतक के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई है। जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।