Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता
दौसा। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित सहायक प्रोफेसर अंग्रेजी परीक्षा में डॉ० रमाबल्लभ शर्मा का तेरहवी रेंक के साथ चयन हुआ है, डॉ. रमाबल्लभ शर्मा वर्तमान में व्याख्याता पद पर मा० वि० रामगढ़ पचवारा में कार्यरत है, इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता विमलेश कुमार मिश्रा, अपनी माता एव गुरुजनों एवं इष्ट मित्रों को दिया है।
साथ ही कठोर परिश्रम का संदेश देते हुये कहा है कि कर्तव्यनिष्ठता के साथ किय गये कठोर परिश्रम से सफलता अवश्य मिलती है। चयन होने पर सुरेश त्रिवेदी, कन्हैयालाल, दिनेश चन्द्र शर्मा, राधामोहन शर्मा, महेश उपाध्याय सहित सभी इष्टमित्रो ने डॉ० रमा बल्लभ को शुभकामनाएं दी ।
