Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट उपखंड मुख्यालय के खारीवाडा में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई।
जिसमें कई दिनों से खारीवाडा गांव को टोरडा में शामिल करने की चर्चा पर बैठक कर खारीवाडा के लोगों ने ग्रामीणों की सहमति से खारीवाडा गांव को टोरडा में शामिल नहीं किए जाने का निर्णय लिया। साथ ही बैठक में निर्णय किया गया कि यदि खारीवाडा गांव को टोरडा में शामिल कर देने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
साथ ही उन्होने प्रशासन और विधायक से खारीवाडा गांव को ग्राम पंचायत गोल मे यथावत रखने की अपील की है। बैठक मेें उप सरपंच निकिता देवी, छगन लाल रैगर, सुभाष शर्मा, कैलाश मीना, दिनेश कुमार मीना, राजेन्द्र शर्मा, फोरन्ती देवी, गिर्राज प्रसाद शर्मा, मुकेश शर्मा, घनश्याम सिंह, रामजीलाल रैगर सहित अन्य उपस्थित रहे। मंगलवार शाम करीब 6 बजे यह जानकारी सुभाष शर्मा ने दी है।
