Voice of Pratapgarh News ✍️खबर प्रवीण सिंह चुंडावत
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ से रठाजना तक स्थित 12 किलोमीटर की सड़क जो की करोड़ों की लागत से बन रही है। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही और अनदेखी के चलते सड़क पिछले 2 सालों से भी पूरी नहीं हो पाई।
जगह जगह सड़क को आधी खोद के छोड़ दी वही आधे से ज्यादा जगह सीसी रोड का कार्य चालू कर रखा है जिससे आए दिन जाम लग रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है 12 किलोमीटर की सड़क बनने में दो साल हो गए लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ।
जबकि अंतराज्यीय मार्ग होने के साथ साथ दो जिला मुख्यालय को सीधा जोड़ रहा है।
कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायतें की, लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार ने सड़कें निर्माण की चाल में कोई सुधार नहीं किया।
वही सड़क को खोद के बड़ी बड़ी गिट्टी डाल दी जिसके चलते दो पहिया वाहन वाले आए दिन घायल हो रहे हैं ।
ग्रामीणों का कहना है कि लगभग डेढ़ साल से भी अधिक समय होने के बाद भी 12 किलोमीटर का सड़क कार्य अधूरा पड़ा है पूरे रास्ते तो बीच बीच में से खोद के छोड़ा हुआ है जिसके चलते धूल के गुब्बारे उड़ रहे हैं वहीं आम जन जो प्रतापगढ़ जाने पर धूल के गुब्बारों से होकर गुजरना पड़ रहा है।
क्षेत्र के लोगों को प्रतापगढ़ जाने के लिए पिछले 3/4 सालों से संघर्ष करना पड़ रहा है पहले 13 किलोमीटर के सड़क कार्य में ढाई साल लगा जिसके बाद 12 किलोमीटर के रोड़ को बनते बनते डेढ़ साल होने आ गया लेकिन फिर भी कार्य अधूरा के अधूरा ही है।
क्षेत्र के लोगों ने प्रतापगढ़ से रठांजना तक रोड का कार्य जल्द से जल्द पुनः करने की मांग की हे।
