Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
प्रतापगढ़। “सशक्त नींव, उज्ज्वल भविष्य” की संकल्पना को साकार करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय आमुखीकरण कार्यक्रम में जिले के प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत वर्ष 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने पर महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रतापगढ़ के उप निदेशक डॉ. तुलसीराम आमेटा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने डॉ. आमेटा को बधाई दी और विभाग के सभी कार्मिकों के प्रयासों को सराहा। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं, पोषण और मातृत्व के क्षेत्र में किए गए अद्वितीय कार्य के लिए उन्हें मिला यह सम्मान विभाग और उनके कर्मचारियों की मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन परिवार की ओर से जिलाध्यक्ष गणपत लाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र शेखर मेहता सम्पादक अर्जन सर्जन,जिला मंत्री जगदीश शर्मा , तहसील अध्यक्ष गोपाल मेनारिया,जिला पूर्व प्रदेश मंत्री सत्य नारायण भट्ट विप्र फाउंडेशन के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष युवा प्रतीक शर्मा आदि ने इस गौरव पूर्ण उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की l
