Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
प्रतापगढ़। दीपक कुमार उनि थानाधिकारी रठांजना द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बरी मोटरसाईकिल पर 06 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर का परिवहन करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना रठांजना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसधांन प्रारंभ किया गया।
दिनांक 23.01.2025 को थानाधिकारी थाना रठांजना मय जाप्ता द्वारा पुलिस थाना रठांजना के सामने नीमच प्रतापगढ रोड पर नाकाबंदी कर वाहनो की चैकिंग की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी एक बिना नम्बरी मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति आये। जिनको पुलिस जाप्ते द्वारा रोककर नाम पता पुछा तो अपना नाम अर्जुन पिता मांगीलाल मीणा उम्र 25 साल निवासी पानमोडी पुलिस थाना रंठाजना जिला प्रतापगढ व मोहन पिता नानालाल मीणा उम्र 23 साल निवासी पानमोडी पुलिस थाना रठांजना बताया। संदिग्ध लगने पर पुलिस जाप्ते द्वारा तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 06 ग्राम अवैध ब्राउशुगर मिली। थानाधिकारी द्वारा घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना रठांजना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त 01. अर्जुन पिता मांगीलाल मीणा उम्र 25 साल निवासी
पानमोडी पुलिस थाना रंठाजना जिला प्रतापगढ
2. मोहन पिता नानालाल मीणा उम्र 23 साल निवासी पानमोडी पुलिस थाना रठाजना ।
