तिल्ली के कट्टों से भरा ट्रक चोरी के मामले का खुलासा चोरी हुआ ट्रक व 372 कट्टे तिल्ली बरामद एक बदमाश गिरफ्तार, ट्रक चालक फरार

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में चोरी, धोखाधडी, चोरी का माल खरीदने एंव अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज।

Voice of Pratapgarh News✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। एक सप्ताह पूर्व कपासन थाना क्षेत्र से 424 तिल्ली के कट्टों से भरे ट्रक चोरी के मामले का शीघ्र खुलासा करते हुए कपासन थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुआ ट्रक व 372 कट्टे तिल्ली को बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी उच्च दर्जे का बदमाश होकर उसके खिलाफ पूर्व में चोरी, धोखाधडी, चोरी का माल खरीदने एंव अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 19 जनवरी को झुंझुनूं जिले के निवासी जयसिंह मीणा ने थाना कपासन पर दी रिपोर्ट में बताया कि उसके ट्रक को उसका चालक कालूराम उर्फ रविन्द्र गुर्जर पुत्र महावीर गुर्जर निवासी बांकुटी बिलवा थाना खेतडी जिला झुन्झुनू चलाता है, जो 10 जनवरी को कानपुर यूपी से तिल्ली के 424 कट्टे भर कर राजकोट गुजरात के लिए निकला था, जो चालक का फोन स्विच ऑफ आने एवं ट्रक चित्तौड़गढ़ से उदयपुर के बीच कहीं चोरी हो जाने पर रिपोर्ट के आधार पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच चन्द्र प्रभात उ.नि. को सौंपी गई।
घटना का खुलासा शीघ्र कर माल बरामदगी के लिए एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी कपासन हरजी लाल यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन रतन सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में उ.नि. चन्द्र प्रभात, एएसआई तेजमल, कानि. वेदप्रकाश, महेन्द्र सिंह व राजेश की टीम गठित की गई। टीम द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंधान करते हुए उक्त चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों को नामजद एंव तलाश कर आरोपी बेगूं थाने के नीलकंठ रोड जूनी बेगूं निवासी 43 वर्षीय शेहजाद मोहम्मद पिंजारा पुत्र मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। उक्त घटना में चोरी हुआ ट्रक एंव 372 तिल्ली के कट्टों को बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में चोरी, धोखाधडी, चोरी का माल खरीदने एंव अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। जिससे विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तारी से शेष आरोपियों की तलाश जारी है।