Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र का है पूरा मामला,
आंगनबाड़ी में नोकरी लगाने के नाम पर ली मोटी रकम
विभागीय अधिकारिओ ओर एक बड़े जनप्रतिनिधि
के नाम पर रकम लेने की बात आ रही सामने।
हालांकि नोकरी नही लगा पाने पर पुनः लौटाई गई रकम
लेकिन आखिर क्यों लिए गए ये पैसे ओर किसके इशारे पर हो रही अवैध वसूली।
मामले ने विभाग में मचाई हलचल अब हो सकती है कार्यवाही, देखना यह क्या विभाग करेगा कार्यवाही या दबाया जाएगा मामला। रकम लेने वाली भी एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही बताई जा रही, लेकिन संगठन से होकर ऊंचे रसूक बताकर लिए गए पैसे।
