Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। भदेसर थाना पुलिस ने पांच वर्ष से फरार बीस हजार रुपए के ईनामी बालोतरा जिले पचपदरा तथा पाली जिले के सांडेराव थाने के एनडीपीएस प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में अधिकाधिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये जाकर सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ के नेतृत्व तथा अनिल कुमार शर्मा , वृताधिकारी भदेसर के निकटतम सुपर विजन में धर्मराज थानाधिकारी थाना भदेसर के नेतृत्व में वांछित मुल्जिमों की तलाश हेतु एक पुलिस टीम गठित की गई।
टीम द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक अपराध शाखा राजस्थान जयपुर तथा पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा के आदेशानुसार 20 हजार रूपये के ईनामी वांछित अभियुक्त प्रहलाद उर्फ मुन्ना पिता माधुलाल जाट निवासी सोनियाना थाना भदेसर जिला चितोडगढ को टीम द्वारा आसुचना संकलन करते हुए दिनांक 28 जनवरी 2025 को सुरपुर रोड़ सरहद सोनियाणा से डिटेन किया गया। आरोपी बालोतरा जिले के पचपदरा थाने के करीब 06 क्विंटल अफीम डोडाचुरा व आर्म्स एक्ट तथा पाली जिले के सांडेराव थाने मे 01 किलो 500 ग्राम अफीम तस्करी के प्रकरण में वांछित है आरोपी को अग्रीम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा को सुपूर्द किया गया। अभियुक्त प्रहलाद उर्फ मुन्ना की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बालोतरा के द्वारा 20 हजार रूपये का ईनाम जारी किया गया था।
