खंडेलवाल समाज द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाया बसंत पंचमी का महापर्व, निकाली विशाल शोभायात्रा

 

शोभायात्रा में दर्जनों स्वागत गेट, बैंडबाजा, , घोड़ी की सवारी,जीवंत झांकियां, ड्रोन से पुष्प वर्षा रहे आकर्षण का केंद्र

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। उपखंड क्षेत्र लालसोट में खंडेलवाल समाज द्वारा धूमधाम से बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया जिसमें समाज के बुजुर्ग, युवा महिला एवं बच्चों ने जोश के साथ भाग लिया।
युवा संघ पदाधिकारी अभिषेक चैनपुरा ने बताया कि समाज द्वारा संत सुंदर दास महाराज की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो में होती हुई निकाली गई। शोभा यात्रा में सैकड़ों की तादाद में मौजूद लोगों ने समाजिक एकता का प्रदर्शन किया।
शोभा यात्रा सुबह खंडेवाल सेवा सदन से रवाना होकर मुख्य मार्गो में होते हुए पुनः खंडेलवाल सेवा सदन पहुंची, शोभायात्रा में बैंडबाजा, घोड़ी की सवारी,जीवंत झांकियां, ड्रोन से पुष्प वर्षा आकर्षण का केंद्र रहे। साथ ही शोभायात्रा का लोगों द्वारा विभिन्न स्थानों पर दर्जनों स्वागत गेट एवं शीतल पेय के साथ स्वागत सत्कार किया गया। इसके बाद खंडेलवाल सेवा सदन में सभी समाज के लोगों का सामूहिक भोज का कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर युवा संघ अध्यक्ष चंद्रप्रकाश माणक बोहरा, महामंत्री पंकज बड़ाया, कोषाध्यक्ष विमलेश माचीवाल, भंडार मंत्री अभिषेक चैनपुरा, सांस्कृतिक मंत्री लखन पाटोदिया, मुख्य संरक्षक प्रेम प्रकाश चौधरी, रामू डोबला, रामकिशन भिवाल, राधेश्याम कालूवास, शंभूदयाल ठाकुरिया, ओमप्रकाश बड़ाया, कैलाश मटलाना, सत्यनारायण चैनपुरा, लालूप्रसाद घीया, पूर्व युवा संघ अध्यक्ष अनिल बुर्जा, बनवारी लाल महरवाल, सुभाष भींवाल, अशोक लाभी, राजेश भींवाल, दीपक चौधरी, राजेश वैध, जगदीश डांस, अक्षय चैनपुरा, मोहित ठाकुरिया, कपिल ठाकुरिया, महेश पीलूखेड़ा, महेश चरावंड्या, रोहित पंसारी, सुमित बड़ाया, विनोद एडवोकेट एवं महिलाओं में सविता लाखनपुर, बीना चौधरी, वंदना सेठी, एडवोकेट रजनी गुप्ता, मीना ठाकुरिया, कोकिला लाभी, अर्चना खंडेलवाल, शीला अमेरिया, रेणु भींवाल, नेहा ठाकुरिया सहित अन्य मौजूद रही।