ब्रह्माकुमारी हैप्पी विलेज चेन्नई तमिलनाडु में तीन दिवसीय सम्मेलन का हुआ आयोजन

 

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। अखिल भारतीय महिला परिषद नई दिल्ली द्वारा ब्रह्माकुमारी हैप्पी विलेज चेन्नई तमिलनाडु मे तीन दिवसीय सम्मेलन अयोजित किया गया। जिसमें संपूर्ण भारत के अलग-अलग राज्यों से 350 महिलाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि तमिलनाडु के राज्यपाल “रवीन्द्र नारायण रवि की अध्यक्षता में शुरुआत की गई !और ब्रह्माकुमारी की बहन “बीके शिवानी ” अध्‍यक्षता में समापन किया गया !हमारे राजस्थान के दौसा जिला से शाखा अध्यक्ष एवं standing committee member डॉ .मूर्ति मीना ,जयपुर जिला से सोनू अग्रवाल,शिवी मीना , सीकर जिला से शाखा अध्यक्ष पूजा चौधरी ,उपाध्यक्ष शारदा सैनी स्थायी समिति सदस्य भगवंती छावनी ने भाग लिया। अयोजित तीन दिवसिया सम्मलेन में महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, महिला स्वास्थ्य व शिक्षा में सुधार ,पर्यावरण, महिलाओं के प्रति हिंसा भेदभाव आदि विषय पर चर्चा की गई और संपूर्ण भारत के अलग-अलग राज्यों से आई हुई महिलाओं के द्वार किए गए कार्यों को सराहना की गई और उन्हें आगे भी ऐसे निरंतर काम करने के लिए प्रेरित किया गया।