Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। शहर में यातायात में बाधा बन रहे अवैध अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई जारी है । जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा शहर में सुगम यातायात को देखते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है ।शहर में बढ़ रहे अवैध अतिक्रमणों से आए दिन लग रहेयातायात जाम को ध्यान में रखते हुए अवैध अतिक्रमणों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई । आयुक्त राम किशोर मेहता ने बताया कि शहर में आए दिन जाम की स्थिति अवैध अतिक्रमणों के कारण हो रही है जिससे दुर्घटना घटित होती रहती है इसी को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख मार्गो दुर्ग, कपासन चौराहा, चिकित्सालय के बाहर कलेक्ट्रेट चौराहा आदि क्षेत्र से अवैध अतिक्रमणों को हटाया । शहर के कपासन चौराहा, सैटेलाइट चिकित्सालय के बाहर अवैध अतिक्रमणों को हटाए गए। नगर परिषद टीम द्वारा शहर के दुर्ग पर किये जा रहे अवैध अतिक्रमणों की सामग्री जप्त की गई तथा जितने भी निर्माण कार्य चल रहे थे उन्हें मौके पर बंद करवाया गया।
