सभापति पिंकी चतुर्वेदी एवं एएसपी दिनेश अग्रवाल ने किया सीएनजी एवं ई-ऑटो शोरूम का उद्घाटन

सभापति पिंकी चतुर्वेदी एवं एएसपी दिनेश अग्रवाल ने किया सीएनजी एवं ई-ऑटो शोरूम का उद्घाटन

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट कस्बे में बुधवार को गंगापुर रोड पर शुभलक्ष्मी इंटरप्राइजेज के सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा शोरूम का उद्घाटन नगर परिषद सभापति पिंकी चतुर्वेदी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सोनू बिनोरी, जगदीश प्रसाद मीणा सोनंदा एवं लालसोट पुलिस थानाधिकारी किशन रहे। इस अवसर पर कमलेश त्रिवेदी, कपिल त्रिवेदी एवं पुलकित त्रिवेदी ने अतिथियों सभापति पिंकी चतुर्वेदी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल सहित अतिथियों का माला व साफा एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने कहा कि पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा इस महंगाई के दौर को देखते हुए सर्वोत्तम साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार भी इन्हें प्रोत्साहित कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने वाहन चालकों से आव्हान किया कि वे यातायात नियमों का भी पूरा पालन करें। इस अवसर पर सभापति पिंकी चतुर्वेदी ने कहा कि सीएनजी ऑटो की बढ़ती मांग को देखते हुए यह अच्छा कदम है। अब लालसोट में भी सीएनजी की उपलब्धता होने से सीएनजी ऑटो की मांग बढ़ेगी। इस अवसर पर एसपी अग्रवाल एवं सभापति पिंकी चतुर्वेदी ने शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए प्रथम ग्राहक को सीएनजी लोडर की चाबी सौंप कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर पत्रकार रवि शर्मा, मनोज जोशी, गिरधारी लाल साहू सहित काफी संख्या में व्यापारी गण एवं लोग मौजूद रहे।