हीरापथ में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आज से   घट यात्रा एवं ध्वजारोहण से होगा छह दिवसीय महामहोत्सव का भव्य आगाज

पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए इन्द्र – इन्द्रणियो ने रचाई हाथों में मांगलिक मेहंदी –
मुनिश्री प्रणम्य सागर के सानिध्य में होगा आयोजन

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

जयपुर। अर्हम ध्यान योग प्रणेता मुनि प्रणम्य सागर महाराज के सानिध्य में सेक्टर 6 हीरापथ के श्री 1008 नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 6 दिवसीय श्रीमज्जिनेन्द्र आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव का शुक्रवार को घटयात्रा एवं ध्वजारोहण से भव्य आगाज होगा। बनाई गई अयोध्या नगरी में
मांगलिक क्रिया के तहत गुरूवार को भजनों की मधुर स्वर लहरियों के बीच इन्द्र – इन्द्रणियो के हाथों में मांगलिक मेंहदी रचाई गई।
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के 6 दिवसीय विशाल आयोजन में देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समाज समिति के अध्यक्ष धन कुमार कासलीवाल एवं मंत्री सुरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी नितिन भैया खुरई एवं सह प्रतिष्ठाचार्य शुभम शास्त्री बड़ा मलहरा के निर्देशन में शुक्रवार को प्रातः 7.00 बजे मंदिर जी से श्री जी को लेकर पंचकल्याणक स्थल तक बैण्ड बाजों के साथ विशाल घट यात्रा, ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। जो विभिन्न मार्गो से होती हुई अयोध्या नगरी सामुदायिक केंद्र सेक्टर 6 हीरापथ मानसरोवर अयोध्या नगरी पहुचेगी ।
जहां उत्तमचंद पंकज – सरिता तनिक, तनवी बोहरा जैन परिवार द्वारा ध्वजारोहण सुशील कुमार, जय प्रकाश, गिरीश  राहुल जैन परिवार के द्वारा पांडाल उदघाटन करेगे महामहोत्सव का आगाज किया जाएगा। इस मौके पर श्री जी को मंच पर विराजमान करने के बाद डाक्टर मुनेश-निलिमा, डाक्टर अक्षत जैन द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं अशोक कुमार, अंकित, आदेश जैन चांदवाड परिवार द्वारा मंगल कलश स्थापना की जाएगी।
समिति के अध्यक्ष धन कुमार कासलीवाल के मुताबिक प्रातः 9.00 बजे मुनिश्री के मंगल प्रवचन होगें ।