राहुवास थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा को महज 10 घंटे में भरतपुर से किया दस्तयाब

 

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट अंतर्गत राहुवास थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा को महज 10 घंटे में भरतपुर से दस्तयाब किया है।
राहुवास थानाधिकारी रजत खींची ने बताया कि परिवादी राधामोहन जांगिड ने 7 फरवरी को उसके बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर टीम का गठन कर तकनिकी एवं मुखबिर खास मामूर कर गुमशुदा विनय जांगिड को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। गुमशुदा विनय अपने परिवारजनों द्वारा दोस्तो के साथ घूमने नहीं जाने देने के कारण उनसे नाराज होकर अपने परिवारजनों को बिना बताए घर से चला गया था।