लालसोट थाना पुलिस ने बिना नम्बरी मोटरसाईकिल चालकों व फटाका फोडने वाली बुलट मोटरसाइकिल चालकों के विरूद्ध की कार्यवाही
Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता
दौसा।लालसोट थाना पुलिस ने बिना नम्बरी मोटरसाईकिल चालकों व फटाका फोडने वाली बुलट मोटरसाइकिल चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक दर्जन मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्यवाही की।
लालसोट थानाधिकारी किशन मीना ने बताया कि लालसोट कस्बे में गत दिनों से मोटरसाइकिल चालकों द्वारा कस्बे में बुलट मोटरसाइकिल को तेज दौडाना व फटाखे फोडना, स्टंटबाजी करने से आमजन को परेशानी व भय का माहौल पैदा हो रहा था, जिस पर थाना की टीम गठित कर कस्बे के चारों तरफ नाकाबंदी कर बिना नम्बरी मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ व पटाखा फोडने वाली बुलट मोटरसाइकिल चालकों के विरूद्ध धरपकड़ अभियान चलाकर एक दर्जन मोटरसाइकिलों को एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया।
पुलिस टीम में थानाधिकारी सहित उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह, रामफुल, कांस्टेबल रंगलाल, चमन लाल, लहरीलाल, बन्नेसिंह शामिल रहे।
