Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता
दौसा। धार्मिक नगरी लालसोट में श्री खाटूश्याम सेवा समिति के सानिध्य में श्री श्याम मंदिर के 18वें पाटोत्सव के तहत शनिवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा महाकाली मंदिर लालसोट से पंडित कैलाश शर्मा व पंडित जीतू शर्मा द्वारा विधिवत् ध्वज व कलश पूजन के बाद गाजे बाजें के साथ रवाना हुई। कलश यात्रा शहर के प्रमुख बाजार, मां काली मंदिर से खदंक, बोली का बाजार, बस स्टैंड, ज्योतिबा फूले सर्किल से होती हुई श्याम मंदिर पहुंची। शहर में जगह-जगह व्यापारिक संगठनों ने पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा कर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान बाबा श्याम का कोलकाता के फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया गया । इस मौके पर पाटोत्सव के अध्यक्ष मनीष नाटाणी ने बताया कि श्याम मंदिर की स्थापना से प्रतिवर्ष होने वाले इस उत्सव में बाबा श्याम का गुणगान किया जाता है। कलश यात्रा में प्रधान कलश की बोली रमन शर्मा, अखंड पाठ की बोली प्रकाश जोशी, मुख्य निशान की बोली मुरारी बुटेल्या एवं श्याम भजन संध्या की बोली मुकेश जोशी द्वारा छुडाई गई,101 आसन पर श्री श्याम अखंड पाठ का आयोजन पंडित मनीष शर्मा कोलकाता के सानिध्य में किया गया।
