बाईक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाईक बरामद

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार 
चित्तौड़गढ़। चिकित्सालय बस्सी से गत 09 जनवरी को चोरी हुई बाईक के मामले में बस्सी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाईक बरामद कर ली है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 09 जनवरी को बस्सी के राजकीय उप जिला चिकित्सालय से बरदीचन्द नाथ की हिरो स्पलैण्डर प्लस मोटर साईकिल को अज्ञात बदमाश चोरी कर ले जाने के मामले में बदमाशों को तलाश कर बाईक बरामदगी के लिए एएसपी सरिता सिह एवं वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ शिव प्रकाश टेलर के निर्देशन मे थानाधिकारी बस्सी मनीष वैष्णव पुनि के सुपरविजन मे एएसआई लालचन्द, कानि. शोभाग व नन्दकिशोर द्वारा तकनीकी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चोर सदर निम्बाहेडा थाने के बडोली माधोसिह निवासी 22 वर्षीय देवनारायण उर्फ देवा उर्फ नमन पुत्र लालचन्द मेघवाल व सदर निम्बाहेडा थाने के सांगरिया निवासी 25 वर्षीय विक्रम पुत्र मांगीलाल डांगी को डिटेन कर पूछताछ की गई तो उक्त दोनो द्वारा उक्त मोटर साइकिल चोरी करना बताया गया जिसको गिरफतार कर दोनो की निशादेही से मोटर साइकिल बरामद की गई। आरोपियों ने शराब का नशा कर दिन के समय भीड भाड वाले इलाके से रैकी कर मोटर साइकिले चोरी करना कबूला है।