करियर मेले के आयोजन में  विभिन्न क्षेत्रों के वक्ताओं ने विद्यार्थियों को दि करियर विकल्पों की जानकारी

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर प्रवीण सिंह चुंडावत
प्रतापगढ़। बरडिया : निकटवर्ती गांव रठांजना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में करियर मेले का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उत्साह के साथ भाग लिया प्रधानाचार्य रोड़ीलाल बलाई की अध्यक्षता एवं पूर्व व्याख्याता बाबूलाल बलाई के मुख्य आथीत्य में सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ,
इसमें विद्यार्थियों को उनके करियर को लेकर विभिन्न क्षेत्रों के विकल्पों की जानकारी दी गई।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अरुणा तोषनीवाल, हिंदी के क्षेत्र में मुख्य अतिथि बाबूलाल बलाई एवं उषा मैडम, अंग्रेजी के क्षेत्र में शकीर्तन सिंह राव और मुकेश रैदास, गणित एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में राहुल शर्मा, पुस्तकालय विभाग के बारे में अनिल नायक,अमृतराम नाई एवं अन्य विभिन्न विकल्पों में स्थानीय स्टाफ कृष्णगोपाल शर्मा, गोपालसेन,जवाहरलाल रैदास, बलराम कुमावत , जानकी यादव ,अलका सोलंकी ,ओमप्रकाश मीणा के साथ गांव से पधारे हुए भामाशाह प्रहलाद कुमावत ने आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए शुभकामना देते हुए बच्चों को पेन पेंसिल रबर स्केल के साथ पूरा बॉक्स भेंट किया गया।
गोपालदास बैरागी,हिम्मत सिंह सिसोदिया,महेंद्रसिंह सिसोदिया, श्बाबूलाल गायरी और बीएड प्रशिक्षु कुसुम कुमावत, पूजा राठौर,तनीषा कुंवर, उमा मेघवाल एवं राहुल मालवीय ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं विभिन्न करियर अवसरों की जानकारी दी। मंच संचालन राहुल शर्मा और कीर्तन सिंह राव एवं अतिथियों का आभार और धन्यवाद प्रधानाचार्य रोड़ीलाल बलाई द्वारा किया गया।