संविद् गुरुकुलम् की छात्राएँ बनीं वैश्विक शिक्षा और आत्मनिर्भरता की मिसाल रविंद्र आर्य

प्रधानमंत्री की “परीक्षा पे चर्चा 2025” और भारत-अमेरिका सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण भागीदारी

Voice of Pratapgarh News ✍️रिपोर्टर रविंद्र आर्य

Up मथुरा के संविद् गुरुकुलम् गर्ल्स सैनिक स्कूल की छात्राओं ने हाल ही में दो महत्वपूर्ण शैक्षिक आयोजनों में भाग लेकर न केवल अपनी शिक्षा को नए आयाम दिए, बल्कि आत्मविश्वास और वैश्विक दृष्टिकोण को भी मजबूत किया। एक ओर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “परीक्षा पे चर्चा 2025” में भाग लिया, वहीं दूसरी ओर “A.D.V.A.N.C.E.” (A Dynamic Vatsalyagram And Newtown Cultural Exchange Program) के तहत अमेरिकी छात्रों के साथ सांस्कृतिक संवाद स्थापित किया।

परीक्षा का उत्सव: “परीक्षा पे चर्चा 2025” में भागीदारी

प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को परीक्षा को तनाव की बजाय एक उत्सव के रूप में देखने की सलाह दी। उन्होंने स्मार्ट अध्ययन (कंसेप्ट आधारित लर्निंग, नियमित अभ्यास, संतुलित दिनचर्या) पर जोर दिया और माता-पिता व शिक्षकों से छात्रों पर अनावश्यक दबाव न डालने की अपील की।

छात्रा साक्षी सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री की बातें बहुत प्रेरणादायक थीं। अब परीक्षा आसान लगती है।” वहीं अंजलि मिश्रा ने कहा, “अब परीक्षा का डर नहीं लगता, मेहनत और आत्मविश्वास से सब कुछ संभव है।”

विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर एक विशेष संवाद सत्र का आयोजन किया, जिसमें शिक्षकों ने छात्रों को परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण रणनीतियाँ बताईं। प्रधानाचार्या एमआरएस नीतू दांडी ने कहा, “हम छात्राओं को आत्मनिर्भर और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देते रहेंगे।”

संस्कृति का सेतु: भारत-अमेरिका सांस्कृतिक आदान-प्रदान

संविद् गुरुकुलम् में “A.D.V.A.N.C.E.” कार्यक्रम के तहत अमेरिका के न्यूटाउन हाई स्कूल के छात्रों का स्वागत किया गया। इस पहल का उद्देश्य भारतीय और अमेरिकी छात्रों के बीच सांस्कृतिक समझ और शिक्षा में सहयोग को बढ़ावा देना था।

मुख्य गतिविधियाँ:

• भारतीय और अमेरिकी लोक संस्कृति की प्रस्तुतियाँ

• संयुक्त शिक्षण और कार्यशालाएँ

• संगीत, नृत्य और समाज सेवा कार्यक्रम

प्रधानाचार्या नीतू दांडी ने कहा, “यह पहल छात्राओं में वैश्विक नेतृत्व क्षमता विकसित करेगी।”

छात्राओं ने इसे “अविस्मरणीय अनुभव” बताते हुए कहा कि यह उन्हें ग्लोबल सिटीजन बनने की ओर प्रेरित करता है। प्रबंधन समिति जल्द ही भारतीय छात्राओं के अमेरिका दौरे की योजना बना रही है।

शिक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर संविद् गुरुकुलम्

इन दोनों आयोजनों ने संविद् गुरुकुलम् की छात्राओं में आत्मविश्वास, वैश्विक दृष्टिकोण और सीखने की नई ऊर्जा भर दी। अब वे परीक्षा को डर की बजाय सीखने और आत्म-विकास का अवसर मान रही हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय संस्कृति को सशक्त रूप से प्रस्तुत करने के लिए तैयार हैं।

स्थान: वात्सल्य ग्राम, मथुरा-वृंदावन मार्ग