Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
जयपुर। वरुण पथ मानसरोवर पर रास्ते में विभिन्न श्रावकों द्वारा अपने घरों के आगे गुरुदेव का पादपक्षालन एवं आरती की गयी।
मंदिर की पहुंचने पर महिला मंडल की महिलाओ द्वारा आचार्य के पादप्रक्षालन कर आरती की गई तत्पश्चात विशाल धर्मसभा का आयोजन हुआ।
समाज समिति के अध्यक्ष एम पी जैन ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि वरुण पथ दिगंबर जैन समाज मनायेगा वार्षिक उत्सव।
मानसरोवर स्थित वरुण पथ दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य श्रवांग भूषण चेत्य सागर महाराज के पावन आशीर्वाद एवं सानिध्य में वार्षिक उत्सव दिनांक 15 फरवरी 2025 एवं 16 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा।
15 फरवरी 2025 को प्रातः 7:00 बजे आचार्य के पावन सानिध्य में डॉ सुनील एवं डॉ सिखा जैन के द्वारा झंडारोहण किया जायेगा। उसके बाद फ्रंट एलिवेशन एवं वैदियो का शिलान्यास किया जाएगा। एवं साय काल में आरती सजाओ प्रतियोगिता ,हाऊजी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे ।
16 फरवरी 2025 को गुरुदेव के सानिध्य में सभी वैदियौ में श्री जी का अभिषेक एवं शांति धारा कर पदम प्रभु भगवान का मोक्ष लड्डू चढ़ाया जावेगा । तत्पश्चात समाज द्वारा मानस्तमभ पर विराजमान चारों प्रतिमाओ का इंद्रो द्वारा दूध से अभिषेक एवं शांति धारा कि जाएगी ।
उसके बाद आचार्य के मंगल प्रवचन होंगे
उसके बाद समस्त वरुण पथ जैन समाज की सामूहिक गोठ होगी। सभी कार्यक्रमों का संचालन जयपुर के प्रतिष्ठाचार्य पंडित प्रदुम्न शास्त्री के द्वारा संगीत के साथ होगा।।
