Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
प्रतापगढ़। शहर के सुखाड़िया स्टेडियम अनुसूचित क्षेत्र आरक्षण मोर्चा का प्रदेश स्तरीय द्वितीय आम सभा एवं रैली संपन्न हुई जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने आमसभा एवं रैली को संबोधित किया।
अनुसूचित क्षेत्र आरक्षण मोर्चा के प्रदेश संयोजक परसुन मसार ने बताया कि प्रतापगढ़ की रैली एवं आम सभा ऐतिहासिक रही जिसमें राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश के आदिवासी भी शामिल रहे यह कार्यक्रम शेड्यूल के अनुसार चल रहा है पहला ऐतिहासिक कार्यक्रम बांसवाड़ा में हुआ दूसरा प्रतापगढ़ में हुआ तीसरा डूंगरपुर में या अन्य जिले में आयोजित होगा। अनुसूचित क्षेत्र आरक्षण मोर्चा का मुख्य उद्देश्य है आदिवासियों का हर प्रकार का आरक्षण हासिल करना है।
आदिवासी सामाजिक मार्गदर्शन भंवरलाल परमार ने बताया कि आदिवासियों को अलग-अलग राज्य में अलग-अलग कैटेगरी में बांट दिया जो अनुचित है सबको एक कैटिगरी में रखा जाए आदिवासी को आदिवासी ही रहने दिया जाए।
सामाजिक कार्यकर्ता बबीता कश्यप ने बताया भील समुदाय के पास सोने के अलावा अन्य खनिज है जिसको सहकारी समिति बनाकर निकल जाए ताकि उसमें आदिवासियों की भागीदारी बनी रहे।
बागीदौरा द्वारा विधायक जयकृष्ण पटेल ने बताया कि संविधान की मूल भावना के अनुसार आदिवासियों को आरक्षण मिले।
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल निनामा बताया कि अनुसूचित क्षेत्र के गूंगे बहरे नेता स्थानीय लोगों का विकास ना करके गैर अनुसूचित क्षेत्र के विकास में लगे हुए हैं उल्टे स्थानीय जल जंगल जमीन के विनाश में लगे हुए हैं।
कांतिभाई आदिवासी ने बताया कि अनुसूचित क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति एवं कंपनी को मौका नहीं देना चाहिए अगर कोई कंपनी यहां पर आती है तो आदिवासियों के विरुद्ध है।
बाड़मेर से आए सामाजिक कार्यकर्ता ताराराम मेहना ने बताया की विडंबना है अनुसूचित क्षेत्र से चुनकर के जाने वाले नेताओं को पांचवी और छठी अनुसूची का ज्ञान नहीं होने के कारण वह आदिवासियों का लाभ नहीं दिला पाते हैं एवं जिस पार्टियों से जाते हैं उसकी गुलामी में रह जाते हैं।
बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजकुमार रोत मंच के माध्यम से कहा कि बचाने में आपके साथ रहूंगा। मैं मेरे संसदीय क्षेत्र के अलावा भारत में रहने वाले तमाम आदिवासियों के हक अधिकार के लिए संसद में आवाज उठाऊंगा।
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक नीलेश बरोड
पूरे देश के आदिवासियों को एकत्रित होकर संविधान के अनुरूप आरक्षण व्यवस्था को लागू करवाने के लिए लड़ने के लिए आवाहन किया। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय प्रचारक मोहन भील ने माही का पानी स्थानीय निवासियों को देने की वकालत की।
सामाजिक कार्यकर्ता रमेश निनामा ने गांव सभा बनाने के लिए आह्वान किया।
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार प्रशासन को जनता के प्रति उत्तरदायी हो एवं विशेष करके आदिवासी के प्रति जिम्मेदारी से काम करने के लिए कहा। आम सभा एवं रैली को रमेश मईडा, 84 विधायक अनिल कटारा, विधायक थावरचंद डामोर ,भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के प्रदेश संयोजक शानू हाडा, रमेश खराड़ी , रतलाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशु निनामा,बालू इंजीनियर, बालू भील आदि ने संबोधित किया संचालन बद्री भगोरा ,निलेश बरोड, रविंद्र बरजोड ने किया।
