स्थानीय विद्यालय के 140 छात्र-छात्राओं का हरित विद्यालय एवं पर्यावरण चेतना के अंतर्गत शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट की पीएमश्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 140 छात्र-छात्राओं को तीन बस द्वारा हरित विद्यालय एवं पर्यावरण चेतना के अंतर्गत पांडू पोल, सरिस्का, नारायणी माता एवं अजबगढ़ भानगढ़ के लिए शैक्षिक भ्रमण हेतु रवाना किया । स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन लाल पारीक ने बताया कि छात्र-छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं समझ विकसित करने के उद्देश्य से नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण करवाया जा रहा है ।
स्थानीय विद्यालय के गिर्राज प्रसाद मीणा, राजू लाल मीणा, रमेश कुमार सैनी, धर्म सिंह मीणा, अशोक कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार कीर, तेज राम मीणा, संजू गुप्ता, ममता मीना, छवि पारीक सहित स्टाफ सदस्य भी भ्रमण में छात्र-छात्राओं के साथ रहे।