Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा किया गया एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में ‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो यात्रा’ को लेकर राज्य और राष्ट्रीय मीडिया से संवाद किया गया। यह ऐतिहासिक यात्रा 22 फरवरी को जैसलमेर से शुरू होकर बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर, पाली,ब्यावर,अजमेर होते हुए जयपुर पहुंचेगी।
इस प्रेस वार्ता में एनएसयूआई राजस्थान के सचिव हरि कृष्ण ने यात्रा के उद्देश्य प्रस्तुत किए, “हमारी साइकल यात्रा सिर्फ नशामुक्ति तक सीमित नहीं, बल्कि शिक्षा,बेरोजगारी, महंगाई, दलित अत्याचार, और लिंग भेद,पर्यावरण,साम्प्रदायिक जैसे मुद्दों पर जनजागरूकता का संकल्प है एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ मौजूद रहे।
