Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। कपासन थाना क्षेत्र से गत दिवस में चोरी हुई एक बाईक के मामले का खुलासा करते हुए कपासन थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की तीन बाईक बरामद की है। आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में हुई नकबजनी व चोरियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। कपासन थाना क्षेत्र में कालुसिंह राजपूत निवासी कास्या कला थाना कपासन की बाईक खेत से अज्ञात बदमाश चोरी कर ले जाने के मामले में चोर की तलाश व बाईक की बरामदगी के लिए एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी कपासन हरजीलाल यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन रतन सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक चन्द्र प्रभात, सहायक उप निरीक्षक तेजमल, कानि. वेदप्रकाश, चैनाराम व राजेश द्वारा तकनीकी व सीसीटीवी फुटेज से अनुसंधान करते हुए चोरी की वारदात करने वाले मण्डफिया निवासी 25 वर्षीय जाकिर हुसैन पुत्र सलीम मोहम्मद से पूछताछ व गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया हैं। उक्त घटना मे चोरी की गई मोटर साईकिल एंव अलग अलग जगहों से चोरी की गई दो अन्य मोटर साईकिलों को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। विस्तृत अनुसंधान जारी है।
