अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध पुलिस थाना भदेसर की कार्यवाही।
Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। जिले की भदेसर थाना पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी के दौरान एक क्रेटा कार से 130 किलो अवैध डोडाचूरा व एक देशी पिस्टल सहित 5 कारतूस जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध अधिकाधिक कार्यवाही हेतु समस्त थानाधिकारियो का दिशा-निदेश दिये गये। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिह व डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन में घेवरचन्द उ.नि. के नेतृत्व में थाने के एएसआई मुकेश कुमार, निहाल सिह, कानि. विकास, नरेन्द्र, धर्मेंद्र, विजय, राजपाल व भैरूलाल द्वारा सोमवार को केसरपुरा से अगोरिया जाने वाले रोड पर नाकाबंदी शुरू की। नाकाबन्दी के दौरान निम्बाहेडा की तरफ से एक सफेद रंग की क्रेटा कार आती हुई दिखाई दी जिसको रोकने का प्रयास किया जो चालक द्वारा नाकाबंदी तोडकर कच्चे रास्ते माईन्स एरिया की तरफ ले गया और कार चालक अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से माइन्स की तरफ भाग गया। क्रेटा कार की तलाशी ली तो कार के अन्दर कुल 07 प्लास्टिक के कटटो में अवैध अफीम डोडाचूरा 01 क्विंटल 30 किलो व कार के डेस्क में एक देशी पिस्टल व 05 जिन्दा कारतूस बरामद किये गय। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
