विधायक अर्जुनलाल जीनगर का किया गया स्वागत

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

चितौड़गढ़। भादसोड़ा – क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर का भादसोड़ा कस्बे के सुथारिया खेड़ा भादसोड़ा खेड़ा में ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत सम्मान किया। अमरचंद सुथार के द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में विधायक जीनगर के आगमन पर डीजे, ढोल नगाड़ों के साथ दो बुलडोजर से पुष्पवर्षा कर फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, हजारीदास वैष्णव, अशोक पारलिया, मोहनलाल सुथार, रमेश चंडालिया, गोविंद सोनी, जगदीशचंद्र तेली, रूपेश खटीक, हरिराम गाडरी, सूर्यप्रताप सिंह, राधे सुथार, कैलाश गाडरी, लोकेश जांगीड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इधर, विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने सुथारिया खेड़ा स्थित चामुण्डा माता मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। मंदिर के भोपा हिम्मत सिंह ने विधायक जीनगर को उपरना पहनाकर स्वागत किया।