20 किलो 820 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर क्रुड जब्त स्कीम बनाकर ट्रक के डीजल टैंक में की जा रही थी परिवहन 03 अभियुक्त गिरफ्तार जब्त अवैध ब्राउनशुगर क्रुड की कीमत 41 करोड 50 लाख रूपये
Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH प्रतापगढ़। महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर राजेश मीना के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ विनीत कुमार बंसल के मार्गदर्शन में परबतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं गजेन्द्रसिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के सुपरविजन में दीपक कुमार पु.नि थानाधिकारी थाना प्रतापगढ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ट्रक के डीजल टैंक में स्कीम बनाकर परिवहन की जा रही 20 किलो 820 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर क्रूड को जब्त किया गया। पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अवैध ब्राउन शुगर परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जब्त किया गया। थाना प्रतापगढ पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जब्त अवैध ब्राउनशुगर क्रुड की अनुमानित कीमत 41 करोड 50 लाख रूपये है।
घटना विवरण:- दिनांक 16.02.2025 को थाने पर उपस्थित लक्ष्मणलाल उ.नि को जरिये मुखबीर सूचना मिली की लड्डु उर्फ घनश्याम पिता नारायण दास वैरागी निवासी पलथान थाना रठांजना हाल तिलक नगर प्रतापगढ जो ब्राउनशुगर तस्करी का धंधा करता है
जिसने अपनी ट्रक नम्बर आरजे 05 जीसी 1984 में डीजल टैंक के अन्दर स्कीम बना रखी है, उक्त डीजल टेंक स्कीम में लड्डु उर्फ घनश्याम वैरागी अपने साथीयों के साथ भारी मात्रा मे ब्राउनशुगर क्रुड लेकर थोडी देर में मंदसौर की तरफ से प्रतापगढ आने वाला है। जिसके बारे में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार टीम का गठन किया जाकर थाने के सामने नाकाबंदी प्रारंभ की गयी। दौहराने नाकाबंदी मदंसौर की तरफ से एक ट्रक टाटा कम्पनी रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 05 जीसी 1984 आता दिखाई दिया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा ट्रक को इशारा देकर रोका गया। पुलिस टीम द्वारा चालक का नाम पता पुछा तो चालक ने अपना नाम लडडु उर्फ घनश्याम पिता नारायण दास वैरागी उम्र 34 साल निवासी पलथान थाना रठांजना हाल तिलक नगर प्रतापगढ व खलासी सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पुष्कर लाल पिता नारायण लाल मीणा उम्र 34 साल निवासी बसाड थाना प्रतापगढ तथा बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पुष्कर लाल पिता कन्हैयालाल तेली उम्र 48 साल निवासी तेलियों की गली प्रतापगढ थाना प्रतापगढ का होना बताया। ट्रक के बारे में पुछने पर चालक लडड्डु उर्फ घनश्याम वैरागी ने स्वयं की होना बताया।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के डीजल टैंक के दो भाग पाये गये एक भाग में डीजल भरा हुआ हो तथा दुसरे भाग में वैल्डिंग से अलग पार्टेशन बनाया हुआ था। पार्टेशन में पॉलीथीन की थैलीया भरी हुई होना पायी गयी। पॉलीथीन की थैलियों को बाहर निकालकर देखा गया तो अलग अलग कुल 14 थैलिया पाई गई। जिनको देखने पर मटमैला भुरा रंग का पदार्थ ब्राउनशुगर क्रूड होना पाया गया। ब्राउनशुगर कुड के परिवहन करने बाबत् लडड्डु उर्फ घनश्याम वैरागी, पुष्करलाल मीणा, पुष्करलाल तेली से वैध दस्तावेज के बारे में पुछने पर नहीं होना बताया। जिसका वजन करने पर कुल 20 किलो 820 ग्राम हुआ। अवैध ब्राउनशुगर क्रुड व परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता के मध्यनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ परबत सिंह के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत प्रतापगढ गजेन्द्र सिंह राव तथा थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक कुमार बंजारा की एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो गिरफ्तार अभियुक्तो के द्वारा प्रयुक्त रूट व वित्तीय लेन देन तथा अर्जित सम्पत्तियो के संबंध विशेष अनुसंधान करेंगे।
गिरफ्तार आरोपी
1. लड्डु उर्फ घनश्याम पिता नारायण दास वैरागी उम्र 34 साल निवासी पलथान थाना
रठांजना हाल तिलक नगर प्रतापगढ 2. पुष्कर लाल पिता नारायण लाल मीणा उम्र 34 साल निवासी बसाड थाना प्रतापगढ। 3. पुष्कर लाल पिता कन्हैयालाल तेली उम्र 48 साल निवासी तेलियों की गली प्रतापगढ।
पुलिस टीम: प्रतापगढ़ थानाधिकारी दीपक बंजारा, लक्ष्मणलाल, रामावतार, सुनिल कुमार, श्रवण कुमार, सोनू यादव विशेष भूमिका, राजवीर, मानसिंह, रमेश, नारायण लाल, जगमाल, रमेश मीणा साईबर सैल विशेष भुमिका, कृष्णपालसिंह, गोविन्द, मुकेश कुमार पुलिस थाना प्रतापगढ।
