Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के तहत परबतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक बंजारा पुनि० की टीम द्वारा दिनांक 16.02.2025 को नाकाबंदी के दौरान 20 किलो 820 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर क्रुड को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया था। अवैध ब्राउनशुगर क्रूड मगंवाने वाले अभियुक्त सद्दाम पिता नुरमोहम्मद निवासी बागलिया को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 16.02.2025 को थाने पर उपस्थित लक्ष्मणलाल उ.नि को जरिये मुखबीर से सूचना मिली की लड्डु उर्फ घनश्याम पिता नारायण दास वैरागी निवासी पलथान थाना रठांजना हाल तिलक नगर प्रतापगढ जो ब्राउनशुगर तस्करी का धंधा करता है जिसने अपनी ट्रक नम्बर आरजे 05 जीसी 1984 में डीजल टेंक के अन्दर स्कीम बना रखी है, उक्त डीजल टेंक स्कीम में लड्डु उर्फ घनश्याम वैरागी अपने साथीयों के साथ भारी मात्रा मे ब्राउनशुगर क्रुड लेकर थोडी देर मे मंदसौर की तरफ से प्रतापगढ आने वाला है। जिसके बारे में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार टीम का गठन किया जाकर थाने के सामने नाकाबंदी प्रारंभ की गयी। दौरान नाकाबंदी पुलिस टीम द्वारा 20 किलो 820 ग्राम ब्राउनशुगर क्रूड को जब्त कर तीन अभियुक्तों लड्डु उर्फ घनश्याम, पुष्करलाल मीणा और पुष्करलाल तेली को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जब्त किया गया। थाना प्रतापगढ पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
दौरान अनुसंधान मणिपुर से ब्राउनशुगर क्रुड मगंवाने वाले अभियुक्त सद्दाम के बारे में थानाधिकारी प्रतापगढ द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार दिनांक 18.02.2025 को सद्दाम हुसैन पिता नुरमोहम्मद अजमेरी मुसलमान उम्र 32 साल निवासी बागलिया थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त सददाम हुसैन पिता नुरमोहम्मद अजमेरी मुसलमान उम्र 32 साल निवासी बागलिया थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ।
