प्रतापगढ़ पुलिस की कार्रवाई
Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के तहत परबतसिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक बंजारा पुनि० की टीम द्वारा 20 किलो 820 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर मामले में मणिपुर में दबिश देकर एक अभियुक्त एरीस खान पिता रेहालुदीन निवासी संघाईयन्फम चेरापुर लेकई थाना थोबल जिला थोबल मणिपुर को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः- दिनांक 16.02.2025 को थाने पर उपस्थित लक्ष्मणलाल उनि को मुखबीर के जरिए सूचना मिली की लड्डु उर्फ घनश्याम पिता नारायण दास वैरागी निवासी पलथान थाना रठांजना हाल तिलक नगर प्रतापगढ़ जो ब्राउनशुगर तस्करी का धंधा करता है जिसने अपनी ट्रक नम्बर आरजे 05 जीसी 1984 में डीजल टैंक के अन्दर स्कीम बना रखी है, उक्त डीजल टेंक स्कीम में लड्डु उर्फ घनश्याम वैरागी अपने साथीयों के साथ भारी मात्रा मे ब्राउनशुगर क्रूड लेकर थोडी देर मे मंदसौर की तरफ से प्रतापगढ आने वाला है। जिसके बारे में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार टीम का गठन किया जाकर थाने के सामने नाकाबंदी प्रारंभ की गयी। दौहरान नाकाबंदी पुलिस टीम द्वारा 20 किलो 820 ग्राम ब्राउनशुगर क्रूड को जब्त कर तीन अभियुक्तों लड्डु उर्फ घनश्याम, पुष्करलाल मीणा और पुष्करलाल तेली को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जब्त किया गया। थाना प्रतापगढ पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
दौरान अनुसंधान अभियुक्त घनश्याम बैरागी ने जप्तशुदा ब्राउन शुगर क्रूड मणिपुर राज्य के थोबल थाना अंतर्गत संघाईयन्फम चेरापुर लेकई गांव से जुमा खान पिता हिजामुददीन और एरिस खान पिता रेहालुददीन निवासी संघाईयन्फम चेरापुर के फर्नीचर की फैक्ट्री से लोड करना बताया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार मणिपुर राज्य में अनुसंधान हेतु अनुसंधान अधिकारी दीपक बंजारा पु.नि. एवं दीपक कुमार उ.नि. थानाधिकारी रठांजना के नेतृत्व में छः लोगों की टीम अभियुक्त घनश्याम बैरागी के साथ भेजी गई। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल द्वारा जिला एसपी थोबल से समन्वय स्थापित कर प्रतापगढ़ से जाने वाली टीम को आवश्यक लॉजिस्टिक ग्राउण्ड सपोर्ट उपलब्ध करवाया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला थोबल, थानाधिकारी थोबल एवं अन्य जाप्ता की मदद से अभियुक्त घनश्याम बैरागी के बताएं अनुसार जुमा खान की फैक्ट्री और निवास स्थान पर संयुक्त दबिश दी गई। फैक्ट्री की तलाशी लेने पर गैंग का सह अभियुक्त एरिस खान पिता रैहालुदद्दीन खान मिला। जिसे अभियुक्त घनश्याम बैरागी ने ब्राउनशुगर डीजल की टंकी में लोड करने वाले के रूप में पहचान की। अभियुक्त एरीज खान को डिटेन कर थाना थोबल पर टीम द्वारा संयुक्त पूछताछ की गयी। अभियुक्त एरिस खान के विरुद्ध व्यावसायिक मात्रा की ब्राउन शुगर तस्करी में षड्यंत्र करना और माल लोड करने का अपराध प्रमाणित पाया जाने से गिरफ्तार किया गया।
तरीका वारदातः मणिपुर राज्य में पहाड़ों में अवैध अफीम की पैदावार होती है। जिससे यह गैंग
अफीम से ब्राउन शुगर क्रूड बनाती है। लगभग 1 किलो अफीम से 70 या 80 ग्राम ब्राउनशुगर क्रुड बनाया जाता है। यह सारी अवैध अफीम जुमा खान और उसके साथी एरिस खान और उसके गैंग के अन्य सदस्य द्वारा वहां के स्थानीय निवासी जो पहाड़ों में अवैध रूप से अफीम की खेती करते हैं उनसे इकट्ठा करके ब्राउनशुगर क्रूड बनाते हैं और अलग-अलग सप्लायर के जरिये देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाते हैं। घनश्याम बैरागी इससे पूर्व में भी कई बार अभियुक्त जुमा खान और उसकी गैंग से ब्राउनशुगर कुड ला चुका है। अभियुक्त जुमा खान द्वारा जुमा फर्नीचर के नाम से फर्नीचर की फैक्ट्री स्थापित कर रखी है उसी की आड में जुमा खान एरिस खान और उसके गैंग के अन्य सदस्य ब्राउनशुगर कुड की तस्करी का काम करते है।
जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा प्रथम बार
अन्य सदस्य ब्राउनशुगर कुड की तस्करी का काम करते है।
जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा प्रथम बार मामले की तह तक पहुंचते हुए मुख्य सप्लायर को चिन्हित करते हुए मणिपुर राज्य में अनुसंधान कर दबिश दी और गैंग के एक सदस्य एरिस खान को गिरफ्तार किया। अभियुक्त एरिस खान का ट्रांसिट रिमांड प्राप्त करने के हेतु थोबल के जिला एवं सेशन न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जिला एवं सेशन न्यायालय थोबल द्वारा अभियुक्त एरिस खान को जमानत दी गई तथा न्यायालय द्वारा अभियुक्त एरिस खान को अनुसंधान में सहयोग हेतु निर्देशित किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल द्वारा मणिपुर पुलिस से लगातार समन्वय स्थापित कर क्लोज मॉनिटरिंग करते हुए पूरे अनुसंधान को निर्देशित किया मामले में फरार अभियुक्त जुमा खान पिता हिसामुद्दीन निवासी संघाईयन्फम चेरापुर लेकई थाना थोबल जिला थोबल मणिपुर की तलाश जारी है जुमा खान की गिरफ्तारी के बाद ब्राउन शुगर तस्करी का अंतर राज्य नेटवर्क का खुलासा कर गैंग के अन्य सदस्यों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जावेगी।
