आटोमोबाइल आईटी, फाइनेंस सहित विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के अवसर
Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। जिला रोजगार कार्यालय, चित्तौड़गढ़ द्वारा 05 मार्च 2025, बुधवार को एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक ग्रामीण हाट बाजार, कीरखेडा, चित्तौड़गढ़ में संचालित होगा।
शिविर में 15 से अधिक निजी क्षेत्र की कंपनियों की भागीदारी
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में ऑटोमोबाइल, सीए फर्म, मार्बल इंडस्ट्री, मॉल, पेट्रोल पंप, लीगल एडवाइजर, हॉस्पिटल केयर टेकर, सुपरवाइजर, आईटी फील्ड, कैटरिंग वर्क्स, सुरक्षा प्रहरी, बीमा सलाहकार, आईटीआई तकनीशियन, फाइनेंस, कृषि, रिटेल मार्केटिंग, विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स सहित विभिन्न क्षेत्रों से 15 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी।
एक हजार से अधिक रिक्त पद उपलब्ध
शिविर में नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर मौके पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। निजी क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक 18 से 35 वर्ष के युवाओं के लिए लगभग 1000 रिक्त पदों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इनमें 8वीं, 10वीं, 12वीं पास, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा/बीटेक आदि योग्यताएं आवश्यक हैं।
शिविर में उपस्थित होने के लिए आवश्यक दस्तावेज
इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, पैन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर आईडी/राशन कार्ड/मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC के लिए), सीवी या रिज्यूमे दस्तावेजों की मूल एवं छायाप्रति अनिवार्य रूप से लाएं।
यह रोजगार सहायता शिविर बेरोजगार युवाओं को उनके करियर के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अधिकाधिक संख्या में शिविर में भाग लें और इस अवसर का लाभ उठाएं।
