छात्रा का अपहरण कर जान से मारने की नियत से बिल्डिंग से नीचे फेकनें के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
प्रापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह और नानालाल सालवी पुलिस उपअधीक्षक वृत धरियावद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी थाना पारसोला भेमजी गरासिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा छात्रा का अपहरण कर जान से मारने की नियत से बिल्डिंग से नीचे फेंकने के मामले में एक अभियुक्त आकाश पिता अशोक दमामी निवासी मुडकोशिया को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 20.02.2025 को जरिये टेलीफोन थानाधिकारी थाना पारसोला को सुचना मिली कि मौजा मुंगाणा में एक लडकी छत से गिर गयी है, जो घायलावस्था में है सुचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पुलिस टीम द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी मुंगाणा रैफर किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि थाना पारसोला पर प्रार्थीयां ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 20.02.2025 को मै घर से द्रोणाचार्य कॉलेज गीता रोड भीण्डर जाने के लिए निकली और रेलवे स्टेशन से उतर कर पैदल-पैदल जा रही थी। उसी समय आकाश पिता अशोक दमामी निवासी मुडकोशिया ने मेरे को कहा कि मै मिलने के लिए आ रहा हु। वह पहले से ही भीण्डर पुलिया के बाहर कार लेकर खडा था, मैं भीण्डर पुलिया के बाहर पहुंची तो उसमें खींच कर अन्दर बैठा दी तथा कहने लगा कि तेरे से बात करनी है। कार में बैठाकर कार को लॉक कर दिया और चौकी की तरफ भगाने लगा तो मैने कहा कि कहा ले जा रहे हो तो आकाश कहने लगा कि तेरे को कॉलेज छोड दूंगा। फिर कॉलेज से कार आगे निकाल दी तो मैंने विरोध किया तो आकाश बोला कि नाश्ता करके छोड ढुंगा। फिर उसने गाडी रोकी ही नही तो मैं मेरे पिता को फोन लगाने लगी तो मेरा फोन ले लिया और सिम निकाल कर तोड दी। मंगलवाड होते हुए मुगांणा ले गया। वहा ले जाकर एक कमरे में रुकवाया तथा शादी करने का दबाव बनाने लगा तो आकाश को मैने शादी करने से मना कर दिया तो आकाश कहने लगा कि मेरे से शादी नही कि तो तेरे को खत्म कर दूंगा। फिर भी मैने शादी करने से मना कर दिया। फिर वह मकान की खिडकी के पास ले जाकर मेरे को डराने लगा कि अगर तुने मेरे से शादी नही कि तो यहा से धक्का देकर जान से खत्म कर दूंगा मेरे मना करने
पर आकाश ने मेरे को धक्का दे दिया। मै नीचे गिर गई, जिससे मुझे गंभीर चोटे लगी। आकाश मुझे 6-7 माह से शादी करने की धमकीया दे रहा था। रिपोर्ट पर थाना पारसोला पर प्रकरण संख्या 33/2025 धारा 109,87,127 (2), 351(2) (3) 79 बी.एन.एस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भकिया।
घटना के बारे में थानाधिकारी पारसोला द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार टीम का गठन किया जाकर अभियुक्त आकाश की तलाश की गयी। आसूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त आकाश को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी: आकाश पिता अशोक दमामी उम्र 27 साल निवासी मुंडकोशिया थाना धरियावाद जिला प्रतापगढ।
