Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। ट्रोली बैगो में अफीम डोडाचूरा भरकर ट्रेन के माध्यम से तस्करी करने से पूर्व ही पारसोली थाना पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करो को दबोच लिया। पुलिस ने 46 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध रुप से मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले तस्करो पर प्रभावी कार्यवाही के मध्यनजर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली प्रेमसिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में कानि प्रितम, जितेन्द्र, कमल व मुकेश द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान ट्रेन के आगमन का समय होने से ट्रेन में बैठने वाले एवं उतरने वाले यात्रीयों की चेकिंग के लिये पारसोली रेलवे स्टेशन पहुंचा। इसी दौरान दो युवक दो ट्रोली बैग लेकर रेलवे स्टेशन की तरफ पैदल पैदल आये जो संदिग्ध होने से रुकवाकर नाम पता पूछते हुए ट्रोली बैगो में भरे सामान के बारे में जानकारी ली गई तो दोनो घबरा गए, जिनकी घबराहट व संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए उनके पास बेग की तलाशी ली गई तो दोनो ट्रोली बैगो में कुल 46 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा भरा हुआ पाया गया। उक्त अफीम डोडाचूरा को जब्त कर आरोपी भीलवाड़ा जिले के मंगरोप थानान्तर्गत रूपालिया निवासी महावीर पुत्र रामेश्वरलाल जाट व साडास थानान्तर्गत करतियास निवासी प्रकाश पुत्र उदयलाल जाट को गिरफतार किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में दोनो आरोपियों ने ट्रेन के माध्यम से मादक पदार्थ की तस्करी करना बताया है। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
