अधिकारियों को दिए गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण हेतु निर्देश
Voice of Pratapgarh News ✍️TARU SINGH
प्रतापगढ़। भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत ने निर्माणाधीन सड़क एन एच 113 से गोठड़ा किमी 0/0 से 2/800 मिसिंग लिक का औचक निरिक्षण किया । भाजपा जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी साथ रहे। जिला अध्यक्ष कृष्णावत ने निर्माणाधीन सड़क में उपयोग में ली जा रही सामग्री के बारे में जानकारी लेते हुए सड़क निर्माण में उच्च क्वालिटी की सामग्री उपयोग में लेने के और जल्द से जल्द निर्माणाधीन सड़क का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
साथ ही,वहां उपस्थित निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए और जल्द से जल्द उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उनके साथ जिला परिषद सदस्य दलपत कुमार मीणा , भाजपा पश्चिम मण्डल अध्यक्ष छोटीसादड़ी रमेश गोपावत, भाजपा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष विक्रम कुमावत छोटीसादड़ी,वरदीचंद धाकड़ मण्डल महामंत्री भाजपा छोटीसादड़ी,शंकर सिंह शक्तावत मंडल महामंत्री , ललित शर्मा जिला उपाध्यक्ष , महेश माली मंडल उपाध्यक्ष सहित पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।।
