गुरू रविदास जयंती को लेकर भव्य शोभायात्रा 9 को देश-विदेश से सैंकड़ों संत महात्माओं का होगा समागम

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार 
चित्तौड़गढ़। गुरू रविदास जयंती 8 मार्च पर आयोजित सत्संग, प्रवचन सहित शोभायात्रा की तैयारिया पूर्ण की गई। कार्यक्रम को लेकर देश-विदेश से संत महात्माओं का आगमन जारी है।
अ.भा. रविदासिया धर्म संगठन के राजस्थान प्रभारी धन्नालाल जोड़वाल व गुरु रविदास सत्संग समिति के प्रदेश संयोजक कालूराम बैरवा ने जारी संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि 8 मार्च को सत्संग प्रवचन होगा व 9 मार्च प्रातः शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो किला रोड़ स्थित सांवलिया विश्रान्ति गृह से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए दुर्ग स्थित चरणपादुका स्थल पर सम्पन्न होगी। इस शोभायात्रा को सांसद सीपी जोशी व विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या द्वारा बतौर अतिथि हरी झंडी देकर रवाना किया जाएगा। इस शोभायात्रा में सम्मिलित झाँकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। शोभायात्रा में सम्मिलित होने दिल्ली से ब्रह्मप्रकाश बुलाकी, प्रधान गुरू रविदास जन्म उत्सव कमेटी एवं उनके संत, महात्मा, विद्वान सहित लगभग 200 से अधिक गुरू प्रेमी, विदेशी विद्वान सहित पंजाब, जालंधर के संत सुरिन्दरदास बाबा, चंडीगढ़ से संत सत्यपालदास महाराज एवं हरियाणा से सज्जनसिंह के नेतृत्व में गुरूप्रेमी चित्तौड़गढ़ पहुँच रहे हैं जिनका चित्तौड़गढ़ पहुँचने पर स्थानीय समितियों द्वारा स्वागत किया जाएगा।