Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जयपुर में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग संस्थाओ द्वारा विभिन्न प्रकार के सम्मान देकर जयपुर की शतरंज खिलाड़ी वाणी जैन को नवाजा जाएगा।
8 मार्च को राजस्थान जैन युवा महासभा द्वारा भट्टारक जी की नसियां में ,
संगम सामाजिक विकास संस्थान द्वारा संस्कृत विश्वविद्यालय त्रिवेणी नगर में,
के कलर ऑफ फ्यूजन की और से शिल्पग्राम जवाहर कला केंद्र में,
जयश्री ज्वेलर्स की ओर से खातीपुरा में,
9 मार्च को कलांकित ब्रिगिंग आर्ट ऑफ लाइव की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में,
16 मार्च को डॉक्टर अंबेडकर उत्थान परिषद जयपुर की ओर से सियाम ऑडिटोरियम में नारी गौरव सम्मान देकर
23 मार्च को इंद्रलोक फाउंडेशन की ओर से वूमेन इन्सपायरी अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
