अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला बंदी सुधार गृह की महिलाओं को दी सिलाई मशीन

 

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सर्वम प्रयत्नशील फाउंडेशन तथा रोशनी संस्था द्वारा घाट गेट स्थित महिला बंदी सुधार गृह की महिलाओं के साथ मनाया। दोनों संस्थाओं के सौजन्य से महिलाओं के लिए सिलाई मशीनें दी गई , ताकि भविष्य में वो अपना स्वयं का रोजगार चला सके और उन सब के साथ फाग का कार्यक्रम किया। सभी ने खूब फाग के गीत गाए तथा उन के साथ नाच किया। पूजा शर्मा द्वारा मोटिवेशनल स्पीच दी गई। हमारी प्रार्थना है कि वह सब बंदी गृह की महिलाएं अपना कारावास पूर्ण करके सहकुशल जीवन यापन करे। इस कार्यक्रम में संतोष फतेहपुरिया, मूर्ति मीणा, रोशनी से दिव्यता, सर्वम प्रयत्नशील फाउंडेशन से रानी गर्ग, संगीता गुप्ता, रीना अग्रवाल, ममता गुप्ता, नीतू बपलावत, कंचन चौधरी, पूजा जैन, शालू अग्रवाल, रमा रानी गर्ग ,रुचि अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, ज्योत्सना निमुचानिया, अर्चना, प्रेम भाटिया, सुनीता चोपड़ा, प्रियंका शामिल रही। सभी का कार्यक्रम में आने के लिए आभार प्रकट किया।