Voice of Pratapgarh.com
चित्तौड़गढ़। सांवलियाजी में चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद सीपी जोशी एवं भजन गायक छोटू सिंह रावणा रविवार को कृष्णधाम श्री सांवलियाजी पहुंचे। भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की इस दौरान औसरा पुजारी ने चरणामृत, महाप्रसाद एवं उपरना भेंट कर सांसद व रावणा का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, पूर्व सरपंच हजारीदास वैष्णव, अशोक पारलिया, पवन तिवारी, भैरूलाल सोनी, रमेश वैष्णव, पंकज जारौली, कंवर लाल गुर्जर, राधे सुथार, विमल अग्रवाल, रूपेश खटीक, कमलेश तेली, रामलाल जाट, राहुल सोनी आदि मौजूद थे।
