अंबेडकर महोत्सव समिति का पुनर्गठन जयंती मनाने पर की चर्चा

सामाजिक समरसता से मनेगी अंबेडकर जयंती   

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। अंबेडकर महोत्सव समिति के तत्वाधान में रविवार को अनुसूचित जाति, जनजाति समाज के सभी संगठनों की संयुक्त बैठक रखी गई जिसमें सभी संगठनों ने एक मत से 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया।
बैठक में एडीएम सुरेश कुमार खटीक, एडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा, एडीएम रामचन्द्र खटीक, रमेशचन्द्र बलाई पूर्व एक्सईएन, एल.एन.परमार, छगनलाल चावला, खेमराज मीना, कन्हैयालाल खटीक गोल्डमैन को संरक्षक नियुक्त किया गया। सुरेश खोईवाल, हंसराज सालवी, दिनेशचंद्र सालवी, कलम मीणा, रवीन्द्र कुमार बैरवा, नारायणलाल खटीक, रणजीत लोठ, विजय चौहान, पप्सा टांक, रतनलाल सालवी, कालूराम बैरवा, मनोज कुमार बैरवा, छगनलाल जीनगर, गणेश खटीक, रमेशचंद्र भील, प्रकाश मेघवाल, अनिल बारेसा, नवरतन जीनगर, सुभाष घारू, शिव कोदली, बी.एल. घारू, कमलेश आमेरिया, शिवराज मीना, दिलखुश खटीक, राजेंद्र सालवी, विष्णुकुमार खटीक, प्रेम सालवी संयोजक बनाए गए।
बैठक के दौरान जयंती पूर्व ही टीम का विस्तार किये जाने और वंचित युवा साथियों को जोड़ने सहित जयंती मनाने को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान महेंद्र कुमार खींची, कौशल किशोर बिलवाल, राजेंद्र सालवी, डॉ. रतनलाल सोलंकी, कैलाश लोठ, रमेश सालवी सतपुड़ा, दीपक मेघवाल सतपुड़ा, रतन सालवी चिकसी, प्रकाश मेघवाल, शम्भू मेघवाल, श्यामलाल बैरवा, राजेंद्र मेघवाल सतखंडा, हेमलाल धोबी, प्रेमचंद सालवी, मांगीलाल खोईवाल, रतन सालवी, अरुण कुमार धोबी, कैलाश खीची आदि उपस्थित रहे।