Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। मातेश्वरी सेवा समिति की प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थानीय ऋतुराज वाटिका में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी होने वाली दस दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता की रूपरेखा तैयार की गई। स्थानीय एमपीपीजी कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित इस प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग लेंगी जिसमें सम्पूर्ण मेवाड़ क्षेत्र से खिलाड़ी अपेक्षित होंगे।
समिति संयोजक भेरूलाल शर्मा ने बताया कि 1 अप्रेल से 10 अप्रेल तक आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कर निलामी प्रक्रिया से 12 टीमे गठित की गई। प्रत्येक टीम में 5 शहरी और 8 ग्रामीण खिलाड़ियों को सम्मिलित किया गया। 10-10 ओवर के लीग मैच खेले जायेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एक लाख एक हजार, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार सहित विभिन्न पारितोषिक दिये जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मातेश्वरी सेवा समिति द्वारा गत आठ वर्षों से अनवरत रात्रीकालीन प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। इस दौरान समिति अध्यक्ष सत्यनारायण विजयवर्गीय, पिन्टू शर्मा, अमन गौड़, आमीर पठान, कमलेश सुहालका, मुकेश सेन, मनीष जैन आदि उपस्थित रहे।
