बीआरकेजीबी बैंक के डिफाल्टर का मकान व कार नीलाम

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। ऋण राशि न चुकाने पर शहर के एक डिफाल्टर ऋणी का मकान तथा कार बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा नीलाम कर दिये गए।
बीआरकेजीबी की प्रतापनगर शाखा से सुंदरमल ने आवास एवं कार क्रय के लिए ऋण लिया था जिसे समय पर नहीं चुकाया। बैंक के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा मांग करने पर भी ऋणी द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। सरफेसी अधिनियम के तहत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ द्वारा पारित आदेश की पालना में बैंक द्वारा जिला पुलिस जाब्ता के संरक्षण में संपत्ति का कब्जा लिया तथा सोमवार 17 मार्च को ऋणी के मकान की ई नीलामी की वहीं मंगलवार 18 मार्च को कार भी नीलाम कर दी गई। कार हेतु बैंक द्वारा निर्धारित राशि रु 3.05 लाख के विरुद्ध अंतिम बोली 5 लाख पर छूटी।