Voice of pratapgarh news ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा। ब्राह्मण समाज लालसोट के तत्वावधान में भगवान श्री परशुराम मंदिर ट्रस्ट लालसोट द्वारा रामनवमी 6 अप्रैल,2025 रविवार को आयोजित ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी व विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष अशोक उपाध्याय के बताया कि युगल पंजीयन की अंतिम तिथि 20 मार्च तय की गई है। पंजीयन के लिए वर वधु, माता पिता व दोनों पक्षों से दो दो गवाहों को वांछित दस्तावेजों की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति व मूल दस्तावेज सहित व्यक्तिश: परशुराम मन्दिर लालसोट उपस्थित होना होगा। वर वधु राजस्थान के मूलनिवासी होने चाहिए दोनों पक्ष विवाह सम्मेलन तिथि से 15 दिन पहले या 15 दिन बाद तक अपने घर पर बड़े प्रीतिभोज का आयोजन नहीं करेंगे। तथा लग्न टीके व भात में 101 रुपए लिए व दिए जाएंगे
आवश्यक दस्तावेज
वर-वधु के चार – चार फोटो, जन्मतिथि के प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, माता पिता की दो- दो फोटो, प्रत्येक पक्ष से दो- दो साक्षी, सभी की दो -दो फोटो व आधार कार्ड की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति, वधु के एसबीआई बैंक खाते की पासबुक की छायाप्रति, 50 रुपए के स्टाम्प पर संयुक्त शपथ पत्र। वधु पक्ष को मात्र एक रुपया तथा वर पक्ष को ग्यारह हजार रुपए पंजीयन सहयोग राशि के रूप में जमा करवाना होगा।
