निःशुल्क आईवीएफ परामर्श शिविर में 60 महिला रोगी हुए लाभान्वित

 

गरीब से गरीब लोगों को जागरुक कर कम खर्चे में आईवीएफ जैसे महंगे इलाज उपलब्ध कराना ही प्राथमिकता : डॉ नरेंद्र तंवर

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट उपखंड के गंगापुर रोड स्थित नवजीवन हॉस्पिटल में EVAA आईवीएफ एंड निम्स फर्टिलिटी सेंटर के तत्वावधान में निशुल्क नि:सन्तानता परामर्श शिविर का आयोजन बुधवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित हुआ।
नवजीवन हॉस्पिटल के निदेशक डा.भागीरथ मीणा ने बताया कि इस शिविर में महिलाओं से संबंधित सभी रोगों के बारे में जांच कर उचित परामर्श दिया गया ।
शिविर संयोजक प्रदीप नायर ने बताया कि निम्स फर्टिलिटी सेंटर एंड आईवीएफ जयपुर के एक्सपर्ट डॉ नरेंद्र तंवर, डॉक्टर सुरभि तोमर, डॉक्टर स्वाति मीणा, डा. घनश्याम योगी, डॉक्टर प्रगति, डॉक्टर पूजा की देखरेख में नि:संतान महिलाओं को जांच एवं निशुल्क परामर्श दिए गए।
कैंप संयोजक एवं नि:संतानता विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र तंवर ने बताया कि शिविर में 20 नि:संतानता महिला रोगी एवं 40 महिला रोग संबंधित महिलाओं ने शिविर में भाग लिया, जिन्हें जांच कर उचित परामर्श दिए गए।शिविर में महिलाओं से संबंधित रोगों के बारे में परामर्श के साथ- साथ समाधान भी बताए गए।महिलाओं में होने वाले मासिक धर्म की समस्याएं, गर्भाशय का बाहर आना, गर्भाशय में गाठ, टूब ब्लॉक, मासिक धर्म बंद होने की समस्याएं, कैंसर की जांच, कैंसर प्रदर की समस्याओं, हारमोंस की कमी, पुरुषों में शुक्राणुओं की कमी सहित अनेक बीमारियों के बारे में नि:शुल्क परामर्श दिया गया। अब कोई भी महिला संतान के सुख से वंचित नहीं रह सकती। शिविर का उद्देश्य शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी गरीब से गरीब लोगों को जागरूक कर कम खर्चे में आईवीएफ जैसे महंगे इलाज उपलब्ध कराना है।

शिविर में डॉक्टर हर्षित प्रजापति ऑर्थो स्पेशलिस्ट,डॉक्टर प्रियंका मीना जनरल स्पेशलिस्ट,डॉक्टर एकता मीना गायनी रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर वीरेंद्र मीणा एनेस्थिसिस, डॉक्टर आदित्य शर्मा, डा.सूरज शर्मा, डा.मोहित शर्मा सहित नवजीवन हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहे।