मां मीरा दरबार प्राण प्रतिष्ठा में आने का निमंत्रण
Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। हरिवंश कीर समाज के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल कीर ने मुख्यमंत्री से भेंट कर आराध्या मीरा माँ दरबार के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का निमंत्रण दिया।
कार्यक्रम को लेकर जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा एवं प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल कीर के नेतृत्व में प्रदेश समिति की टीम ने मुख्यमंत्री से भेंट की जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा आगामी 28 मई के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान मां मीरा दरबार ट्रस्ट अध्यक्ष भोजराज बागूदार, प्रदेश महामंत्री बद्री भीलवाड़ा, गौतम प्रतापगढ़, प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब बूंदी, चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष धर्मराज, नारायण, प्रदेश संगठन मंत्री नवरतन जयपुर, प्रदेश महामंत्री शंकर आसपुर, बद्री प्रतापगढ़, महावीर मीरा नगर, गोपाल, शिवराज गोलबड़ी, मंडल अध्यक्ष शंकर, कांति, धनराज गोलबड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष नानूराम भीलवाड़ा, भेरुलाल गरदाना, प्रदेश सलाहकार नारायण भीलवाड़ा, प्रहलाद, राधेश्याम, नंदलाल पारोली, लादू पटेल, धन्नालाल, प्यारेलाल, सोहन गोलबड़ी उपस्थित रहे।
