खरीद फरोख्त के बारे में अनुसंधान किया जायेगा
Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। कनेरा थाना पुलिस द्वारा रविवार को पकड़ी मादक पदार्थों की बड़ी खेफ एक क्विंटल से अधिक अफीम जब्ती के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर आठ दिन का पुलिस रिमांड लिया है। गिरफ्तार आरोपी से भारी मात्रा में अफीम खरीद फरोख्त के बारे में अनुसंधान किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि रविवार को जिले की कनेरा थाना पुलिस ने थानाधिकारी कनेरा महेन्द्रसिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व मे मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बहुत बड़ी कार्रवाई करते हुए महिन्द्रा थार जीप में परिवहन की जा रही एक क्विण्टल 02 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम को जब्त कर कनेरा थाना क्षेत्र के एक तस्कर कनेरा थाने के कोचवा निवासी भंवरलाल पुत्र गंगाराम धाकड़ को गिरफ्तार किया था। पुलिस को शंका नहीं हो इसके लिए आरोपी भरी दोपहर में बिना नम्बर की लग्जरी गाड़ी थार में पीछे वाली सीट को आगे कर गाड़ी की सीट व डिग्गी में तीन स्टील के बड़े डिब्बों व तीन बैगों में अलग अलग पॉलीथिन में अफीम को पैक कर छिपाकर ले जा रहा था। आरोपी इससे पूर्व वर्ष 2017 में एमपी के नीमच जिले के जावद थाने में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पाया जाकर फरार चल रहा था। जावद थाना पुलिस ने 40 किलो डोडाचूरा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमे भवंरलाल धाकड़ फरार होकर गिरफ्तारी शेष है।
मामले में जांच अधिकारी थानाधिकारी भदेसर के अनुसार आरोपी भंवरलाल से उक्त अवैध अफीम की खरीद फरोख्त किये जाने के संबंध में अनुसंधान किये जाने के लिए सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया है जहां से आठ दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।
उल्लेखनीय हैं कि जिला पुलिस ने इससे पूर्व वर्ष 2018 में शंभूपुरा थाना पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 100 किलोग्राम अवैध अफीम व 105 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इसके पश्चात मादक पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ने में सात वर्ष में यह बड़ी कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई हैं।
