Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम टीपीएफ चित्तौड़गढ़ द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना के उद्देश्य को लेकर निःशुल्क सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का सेंट्रल हॉस्पिटल जिंक कॉलोनी में आयोजन किया गया।
शिविर में लोकेशन हेड मानस त्यागी, एचआर हेड अनूप कुमार, यूनियन प्रेसिडेंट रणजीत सिंह भाटी, एसके मोड़, बालकिशन माली, सीएमओ डॉ संजीव मिश्रा, डॉ किशोर सालवी, डॉ कृतिका शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष डॉ अतुल खाब्या ने सभी का स्वागत किया।
टीपीएफ मंत्री शानू सुराना ने बताया कि शिविर में सेवा देने वाले डॉक्टर डॉ. अतुल खाब्या बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. ऋतु खाब्या स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. आर.आर. बिश्नोई, डॉ शारदा बिश्नोई बिश्नोई डेंटल केयर ने अपनी सेवाएँ दी। शिविर में 165 सदस्यों ने लाभ उठाया। लाभान्वित हुए जिसमे लाभ लिया। इस शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, सामान्य रोग, दंत चिकित्सा आदि स्वास्थ्य सेवाएँ दी गई और स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया गया जिसका हिंदुस्तान जिंक ऑफिसर्स व उनके परिवार के 165 सदस्यों ने लाभ उठाया।
टीपीएफ जॉन सेकेट्ररी डॉ प्रियंका ढीलीवाल, तुषार सुराना, उदित बीकानेरिया, आदित्य ढीलीवाल, ऋतु सुराणा, उमा सुराना की उपस्थिति में शिविर का शुभारंभ हुआ। मंत्री शानू सुराणा ने शिविर में सहयोग हेतु हिंदुस्तान जिंक, बिश्नोई डेंटल केयर व डॉक्टर्स का आभार जताया।
