Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। शक्ति और भक्ति की नगरी चित्तौड़गढ़ के अंतर्राष्ट्रीय जौहर स्मृति संस्थान के बेनर तले निकाली गई जौहर मेला शोभायात्रा के राजपूत छात्रावास से किला स्थित जौहर स्थल पर जाने के दौरान गोलप्याऊ स्थित काज़ी चलफिर शाह रहमतुल्लाह आल्है की दरगाह पर अंजुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान चितौड़गढ़ और दरगाह कमेटी द्वारा सद्भावना का पैगाम, भाईचारा, हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देते हुए मुस्लिम समुदाय द्वारा आमंत्रित मेहमानों, जौहर स्मृति संस्थान के पदाधिकारीयों का पुष्प वर्षा करख् माला पहनाकर स्वागत किया गया।
गंगा-जमनी तहजीब को बनाये रखने, हिंदू मुस्लिम भाईचारे का एक अच्छा संदेश देने को लेकर अंजुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान के सेक्रेटरी फैज मोहम्मद, दरगाह कमेटी सेक्रेटरी सैयद अमानत अली, राशिद उर्फ कालू, मासूम अली अब्बासी, फरीद, फिरोज ठेकेदार, साहिल खान, साकिर, राजू शालीमार, आरीफ, फारूक, अयूब खान, इशाक मोहम्मद, शाकिर, शहजाद मेवाती सहित कई लोगों ने इसमें बढ़ चढ-कर कर सद्भावना का पैगाम दिया।
