ग्रामीणों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर पुन: धरने की दी चेतावनी
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा। उपखंड के नवागांव-श्रीरामचन्द्रपुरा डूंगरपुर से गुजर रही दौसा-गंगापुर रेल लाईन के स्थान 27/ 3 व 27/4 पर गांव के लोगो का आम रास्ता बंद हो गया है।इसके चलते मंगलवार को रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करने को लेकर ग्रामीणो ने तहसीलदार महेश चंद शर्मा को ज्ञापन सोपा ।
ग्रामीण रतनलाल, रामकेश, हरगोविंद, रामकिशन, गोपी, मूलचंद, घासीलाल, रामनिवास, सांवलराम, कैलाश सहित अन्य ग्रामीणो ने बताया कि 2017 से रेल्वे मंडल प्रबंधक से लेकर सीआरएस अधिकारी, सांसद जसकोर मीना से रास्ते को लेकर मांग की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई, ट्रेक निर्माण के दौरान रेल्वे अधिकारियो से अंडरपास निर्माण की कई बार मांग की गई थी, धरना प्रदर्शन भी किया गया था, लेकिन उस वक्त अधिकारियो ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन पटरी पर रेल दौड़ने के बाद भी आज तक समाधान नही हो पाया।ग्रामीणो ने बताया कि पूर्व में गांव की आम सडक बनी हुई थी, लोगो का सुगमता से आवागमन था लेकिन रेल्वे द्वारा डामर सडक पर ही ट्रेक निर्माण कर देने के कारण गांव वालो का आम रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। गंभीर परिस्थिति में लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड रहा है, अन्य कोई रास्ता नहीं होने के कारण कृषि कार्य, फसलों को मंण्डी एवं दुकानों तक पहुंचाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक निर्माण के बाद गांव की आधी आबादी पटरी के दूसरी ओर निवास कर रही है, ऐसे में शीघ्र निर्माण कराया जाए । निर्माण नहीं किए जाने पर पुनःधरना देने की चेतावनी ग्रामीणो ने दी है।
ज्ञापन देने वालो में हरगोविंद, हजारीलाल मीणा ,रामधन , प्रहलाद ठेकेदार, भरत लाल मीणा झोपड़ियां ,रतनलाल मीना मोतीलाल मीणा सरपंच प्रतिनिधि, राम प्रसाद, दीनदयाल मीणा समेत अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
