Voice of pratapgarh News ✍️
जयपुर ।वर्गो संस्कृतिक संस्था की ओर से जयपुर में प्रेम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी पानी की टंकी जयसिंहपुरा
सुपर मार्केट जयपुर में अध्यक्ष रूपाली राव के निर्देशन मे डायरेक्टर राजेश सैनी ने बेजुबान पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे व चुग्गा पात्र बांधकर उसमें पानी चुग्गा डालकर कार्यक्रम को शुभारंभ किया। सूचना मंत्री सुनील जैन ने कहा कि बेजुबान पक्षियों को दाना पानी हेतु पेड़ पर परिंडे बांधकर उनकी सेवा का संकल्प लिया भूखे को अन्न प्यास को पानी देना ही भारत की मूल संस्कृती है डायरेक्टर राजेश सैनी ने बताया कि पर्यावरण संतुलन में पक्षी खाद्य श्रृंखला एवं संचार व्यवस्था बनाने में विशेष योगदान दे रहे हैं। पक्षियों की बहुतायत को देखते हुए 101 परिंडे लगाने का निर्णय लिया है और खुद उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी ली साथ ही बच्चों को शपथ दिलाई की अपने घरों की छत ,बालकनी ,और घरों के आसपास पेड़ों पर परिंडे बांधे एवं रोजाना की सुबह पानी डालने का संकल्प दिलाया संचिव रवि कश्यप ने बताया कि इसमें सहयोग करने वाले मनोज रावत पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 35 इनदर रावत समाजसेवी संजय कुमार सिंह बाल कलाकार शिवम राज सिंह युवा क्रिकेटर शुभम राज सिंह प्रधानाचार्य उषा शर्मा सदाचार उच्च माध्यमिक विद्यालय बनी पार्क जयपुर के सौजन्य से किया गया इस मौके बाल कलाकार सौरभ शर्मा व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
