एक शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन 28 मार्च को

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा। नांगल राजावतान श्री श्याम अर्चना परिवार दौसा के तत्वावधान में श्री श्याम परिवार सेवा समिति नांगल राजावतान द्वारा एक श्याम खाटू वाले के नाम व पंचम वार्षिकोत्सव और विराट भजन अमृत रसगंगा का आयोजन 28 मार्च 2025 शुक्रवार को मैन बस स्टैंड, श्रीश्याम बेकर्स के पास मुख्य बाजार में किया जायेगा।।
आयोजक समिति ने बताया की 28 मार्च को प्रातः 9:00 बजे मीन भगवान मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी जो बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए उत्सव स्थल श्री श्याम बेकर्स के पास मैन बस स्टैंड मुख्य बाजार में पहुंचेगी।।
विराट भजन अमृत रसगंगा में दिल्ली से सुप्रसिद्ध भजन गायिका प्रिया प्राची ठाकुर जुगलबंदी तथा गौतम शर्मा दुनी,टोक से और और अजय शर्मा दौसा अपनी मधुर आवाज में श्याम बाबा के भजनों से भक्तों की हाजिरी बाबा के दरबार में लगायेंगे। इस दौरान श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा। साउंड की व्यवस्था विनोद साउण्ड भांडारेज। साजसज्जा : श्री श्याम म्यूजिकल ग्रुप, लालसोट
दरबार
श्रृंगार : विनोद आभानेरी
इस दौरान दिव्य ज्योति, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, पुष्प – इत्र वर्षा के कार्यक्रम होंगे।।
आयोजक मंडल ने सभी श्याम प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर पुण्य लाभ लेने का निवेदन किया है।